Russia-Ukraine War: कब खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दी बड़ी जानकारी
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की समयसीमा पर विस्तार से बात की और यह स्पष्ट कर दिया कि कोई नहीं जानता है कि दोनों देशों के बीच युद्ध कब समाप्त होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि अमेरिका रूस के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के लिए अरबों डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने के वादे को पूरा करेगा।

आइएएनएस, कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि कोई नहीं जानता है कि रूस-यूक्रेन युद्ध कब खत्म होगा। मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते जेलेंस्की ने कहा कि किसी के पास इस सवाल का जवाब नहीं है। न तो सम्मानित लोगों के पास, न हमारे कमांडर के पास और न ही पश्चिम के हमारे साथियों के पास, जो कहते हैं कि युद्ध कई सालों तक चलेगा।
अमेरिका को लेकर जेलेंस्की ने कही बड़ी बात
जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें यकीन है कि अमेरिका रूस के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के लिए अरबों डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने के वादे को पूरा करेगा। इस साल युद्ध में यूक्रेन को काला सागर में बड़ी जीत हासिल हुई है। राष्ट्रपति ने कहा,
सैन्य कमांडरों ने उन्हें जवाबी कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पांच लाख सैनिकों की तैनाती की पेशकश की है। अमेरिका से हमें सतह से हवा में वार करने वाली पैट्रियट मिसाइल मिली है। इसके अलावा अगले साल यूक्रेन 10 लाख ड्रोन उत्पादन करने की योजना भी बना रहा है।
यह भी पढ़ें: रूस ने इस महीने पांचवीं बार कीव पर किया हवाई हमला, यूक्रेन ने दिया करारा जवाब
यूक्रेनी वायु सेना ने रूस के ड्रोन हमले को किया विफल
उधर, यूक्रेन की वायु सेना ने बुधवार को कहा कि वायु रक्षा प्रणाली ने कीव और खेरसन पर किए गए रूस के ड्रोन हमले को विफल कर दिया। 18 रूसी ड्रोन को नष्ट कर दिया गया।

रूस ने गूगल पर लगाया 5.8 करोड़ डॉलर का जुर्माना
रूस की एक अदालत ने गूगल पर बुधवार को 5.8 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया। यूक्रेन युद्ध के बारे में फर्जी जानकारी को हटाने में विफल रहने के कारण अदालत ने गूगल के खिलाफ जुर्माना लगाने का फैसला सुनाया। इस मामले में गूगल की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बता दें कि विदेशी प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ रूस का बराबर टकराव होता रहता है। इससे पहले यू-ट्यूब को निशाना बनाया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।